Sanju Samson to Ishan Kishan, Six cricketers fail BCCI’s new fitness test| Oneindia Sports

2021-02-12 84


The BCCI’s fitness tests are back in the news again. According to a top source, wicketkeeper batsmen Sanju Samson and Ishan Kishan, batsman Nitish Rana, legspinning allrounder Rahul Tewatia and seamers Siddarth Kaul and Jaydev Unadkat have all failed to clear the new ‘2-km run’ fitness test introduced by the BCCI at the NCA in Bangalore this week.


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का फिटनेस टेस्ट एक बार फिर चर्चा में आ गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, इशान किशन, नीतीश राणा, राहुल तेवतिया, सिद्धार्थ कौल और जयदेव उनाद्कट 2 किमी. दौड़ का एक खास टेस्ट पास नहीं कर सके, जो बीसीसीआई ने कराया था। बीसीसीआई ने यह टेस्ट बेंगुलुरु में नैशनल क्रिकेट अकैडमी (एनसीए) में करवाया था। इसी सप्ताह यह टेस्ट करवाया गया था।

#BCCIfitnesstest #SanjuSamson #IshanKishan